Explore

Search

September 12, 2025 11:57 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण, सात आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। मोपका क्षेत्र में चार अलग-अलग जगहों पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्र अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

मोपका क्षेत्र के कुटीपारा, आवासपारा मोपका और एचपी गैस गोदाम के पास प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। सभी स्थानों पर करीब 20 से 25 लोग प्रार्थना में शामिल थे, जिनमें से अधिकतर हिंदू धर्मावलंबी थे। कुटीपारा में मनोज कुमार सैम्युअल अपने घर पर पत्नी के साथ प्रार्थना सभा कर रहे थे, वहीं पास में ही यारुशा किशोर के घर भी प्रार्थना चल रही थी। इसके अलावा, आवासपारा में राजकुमार साहू और गैस गोदाम के पास जसपाल अहिरवार के मकान में भी प्रार्थना सभा हो रही थी।
शिकायत के अनुसार, इन सभाओं में हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था और प्रलोभन दिया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने धर्मांतरण में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।हंगामे की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने मनोज कुमार सैम्युअल (40), अंजू सैम्युअल (कुटीपारा मोपका), यारुशा किशोर (40), राजकुमार साहू (40) निवासी आवासपारा मोपका, पास्टर व्यास कुमार कुर्रे (48) निवासी अभिषेक विहार मंगला, जसपाल अहिरवार (40) निवासी एचपी गैस गोदाम के पास मोपका और राहुल पटेल उर्फ रामप्यारे (30) निवासी तोरवा को गिरफ्तार कर लिया।
इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लगातार सामने आ रहे मामले

कुछ दिन पहले ही कोनी क्षेत्र में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया था। इसके बाद मस्तूरी क्षेत्र के लावर में भी इसी तरह की घटना हुई थी। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई की थी। अब मोपका में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS