बिलासपुर( उमा शंकर की रिपोर्ट )आगामी 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिलासपुर दौरे को लेकर आज जिला भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री की जनसभा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न तैयारियों पर चर्चा की गई ।

बैठक की शुरुआत में कार्यक्रम के सह-संयोजक भूपेंद्र सवन्नी ने सभा की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा छत्तीसगढ़ और विशेष रूप से बिलासपुर के विकास और राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की योजना बनाई गई है और पूरे प्रदेश से लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आएंगे। जिला प्रशासन कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा हुआ है, जिसके तहत लोगों को लाने के लिए बसों और छोटे वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।

योजनाबद्ध तरीके से कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय
बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन बिलासपुर के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से योजनाबद्ध तरीके से सूचना और संसाधन व्यवस्था को सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के पास बड़े आयोजनों का समृद्ध अनुभव है और वे इस कार्यक्रम को भी सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि पंचायत से लेकर संसद तक भाजपा की मजबूत उपस्थिति है। उन्होंने बताया कि हाल ही में संपन्न स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा ने प्रदेश के 32 जिला पंचायतों में जीत दर्ज की है, 125 जनपद अध्यक्ष और 80% सरपंच भाजपा से निर्वाचित हुए हैं। यह सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, और इसी एकजुटता के साथ प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी भी की जानी चाहिए।
छत्तीसगढ़ की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रही है

केन्द्रीय राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन भाजपा के लिए ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि हालिया चुनावों में छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी, सुशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत पर भरोसा जताया है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी ऊर्जा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं।

बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, महापौर पूजा विधानी, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief