आईपीएस रजनेश सिंह के ने कहा ऐसा ऐतिहासिक पल जीवन में आयेगा कभी सोचा भी नहीं था
रतनपुर, 21 मार्च। ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी रतनपुर में शुक्रवार का दिन खास बन गया, जब बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) आईपीएस रजनेश सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के पद पर पदोन्नति मिली। यह कोई साधारण प्रमोशन नहीं है बल्कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी आईपीएस को यह सम्मान उन्हें माँ महामाया के दरबार में मिला। इस विशेष अवसर पर ADG (इंटेलिजेंस) आईपीएस अमित कुमार ने उन्हें बैच और स्टार पहनाकर सम्मानित किया।
एसएसपी के प्रमोशन का साक्षी बनी माँ महामाया एसएसपी ने कहा ऐसा ऐतिहासिक पल मिलेगा कभी सोचा नहीं था

रतनपुर की पावन धरती पर पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला जब किसी पुलिस अधिकारी का प्रमोशन सीधे महामाया मंदिर परिसर में हुआ। माँ महामाया के दर्शन और विधिवत पूजन के पश्चात ADG अमित कुमार ने SSP बने रजनेश सिंह को बैच पहनाया। इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए मंदिर परिसर में पुलिस अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
एसएसपी बनने पर एडीजी इंट अमित कुमार ने दी शुभकामनाएँ

नवनियुक्त एसएसपी रजनेश सिंह को ADG इंट अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अर्चना झा एवं ASP उदयन ने गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएँ दीं। एएसपी अर्चना झा ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की। इस विशेष आयोजन को लेकर पुलिस विभाग में हर्ष और उत्साह का माहौल बना रहा।
पुलिस बल और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने चार चाँद लगाया
इस गौरवशाली पल के साक्षी बनने के लिए कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें कोटा SDOP नुपूर उपाध्याय, थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान, महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा सहित रतनपुर पुलिस बल के कई अधिकारी व जवान शामिल थे।
रतनपुर में गूँजीं तालियाँ, एसएसपी को मिलीं बधाइयाँ कहा तीस साल में ऐसा एसपी नहीं देखा

स्टार सेरेमनी के समाप्त होते ही मंदिर परिसर में तालियों की गूँज सुनाई दी और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने एसएसपी रजनेश सिंह को शुभकामनाएँ दीं और माँ महामाया का आशीर्वाद लेकर उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
बिलासपुर पुलिस के लिए ऐतिहासिक पल

रतनपुर की धार्मिक धरा पर हुआ यह आयोजन बिलासपुर पुलिस विभाग के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण बन गया। पहली बार किसी पुलिस अधिकारी को इस पावन स्थल पर प्रमोशन सम्मान मिला, जिससे पूरे पुलिस विभाग में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई।
यह वाकई एक ऐतिहासिक और अनोखा क्षण था जब किसी पुलिस अधिकारी का प्रमोशन धार्मिक नगरी रतनपुर में महामाया माता के दरबार में हुआ। इस आयोजन ने न केवल बिलासपुर पुलिस के लिए एक नई परंपरा की शुरुआत की बल्कि पूरे क्षेत्र में एक यादगार अवसर के रूप में इसे देखा जाएगा।
एसएसपी रजनेश सिंह को माँ महामाया के मंदिर में बैच और स्टार पहनाने की यह घटना दर्शाती है कि प्रशासन और आस्था के बीच एक अनूठा समन्वय देखने को मिला। पुलिस अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने इसे और भी विशेष बना दिया।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief