Explore

Search

October 18, 2025 3:23 am

डोला चार की जगह स्पंज आयरन लोड कर धोखाधड़ी, कंपनी के कर्मचारियों पर मामला दर्ज

बिलासपुर। कोनी क्षेत्र के गतौरी स्थित सत्या पावर प्लांट में कंपनी के कर्मचारियों द्वारा डोला चार की जगह स्पंज आयरन लोड कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



कोनी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि सत्या पावर एंड इस्पात के जीएम प्रीतम सिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई है। जीएम के अनुसार, 28 फरवरी को प्लांट में दो ट्रेलर और एक हाईवा डोला चार लेने के लिए पहुंचे थे। इसके लिए कंपनी के कर्मचारी देवचरण निषाद और नारायण प्रधान को लोडिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन दोनों कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारियों को धोखे में रखकर तीनों वाहनों में डोला चार की जगह स्पंज आयरन लोड करा दिया।

जीएम के अनुसार, डोला चार की कीमत 650 रुपये प्रति टन है, जबकि स्पंज आयरन की कीमत 24 हजार रुपये प्रति टन है। वाहन प्लांट से निकलने के पहले ही कंपनी के अधिकारियों को धोखाधड़ी की जानकारी हो गई। उन्होंने तुरंत वाहनों की जांच कराई, जिससे कर्मचारियों की करतूत पकड़ में आ गई। अधिकारियों को संदेह है कि कर्मचारी पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुके हैं। फिलहाल, पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस धोखाधड़ी में अन्य कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति शामिल हैं या नहीं।

क्या है डोला चार
प्लांट में स्पंज आयरन के निर्माण के लिए डोलोमाईट और कोयले का उपयोग किया जाता है। जब कोयला आंशिक रूप से जल जाता है, तो बचा हुआ मिश्रण डोला चार कहलाता है। इसका उपयोग ईंधन के रूप में छोटे उद्योगों को बेचकर किया जाता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS