Explore

Search

October 18, 2025 3:16 am

देसी पिस्टल लेकर नशीली दवा बेचने निकला निगरानी बदमाश, दो गिरफ्तार

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र का निगरानी बदमाश देसी पिस्टल लेकर नशीली कफ सिरप बेचने निकला था। पुलिस ने उसे उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से 60 नग नशीली कफ सिरप, देसी पिस्टल और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि दो लोग तालापारा स्थित घोड़ादाना स्कूल के पास नशीली कफ सिरप बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाशों में सकरी क्षेत्र के काली मंदिर के पास रहने वाला कमल साहू उर्फ (20) और विक्की पांडेय उर्फ भूपेंद्र (20) शामिल हैं।
पुलिस ने कमल साहू की तलाशी लेने पर उसके पास से 30 नग नशीली कफ सिरप और देसी पिस्टल बरामद की। वहीं, विक्की पांडेय के पास से 30 नग कफ सिरप और बिना नंबर की बाइक जब्त की गई। पुलिस ने दोनों को थाने लाकर एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जिला बदर के बावजूद शहर में रह रहा था बदमाश
पुलिस जांच में पता चला कि विक्की पांडेय सकरी क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। एसपी रजनेश सिंह ने उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिला बदर का प्रस्ताव भेजा था। सुनवाई के बाद कलेक्टर ने उसे एक साल के लिए जिला बदर कर दिया था।
जिला बदर की अवधि पूरी होने से पहले ही विक्की पांडेय शहर लौटकर फिर से अवैध गतिविधियों में संलिप्त हो गया। पुलिस को उसकी सूचना पहले से थी और वह उसकी तलाश कर रही थी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS