बिलासपुर। होली पर्व एवं जिले में प्रस्तावित VVIP प्रवास को देखते हुए बिलासपुर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अरुणदेव गौतम के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के नेतृत्व में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चेकिंग और कार्रवाई की गई।
गुंडा व निगरानी बदमाशों पर विशेष नजर

अभियान के तहत पुलिस द्वारा गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की जांच की गई। संदिग्धों को थाने तलब कर पूछताछ की गई और आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा, लगातार सरप्राइज वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न जैसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया।
सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें

होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। पुलिस अधिकारियों ने वार्डों और गांवों में जाकर आम नागरिकों एवं प्रबुद्धजनों से संवाद किया और उन्हें त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
62 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, भारी चालान वसूली

इस विशेष अभियान के तहत कुल 62 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इनमें से 10 लोगों पर धारा 170 BNSS (151 CrPC) के तहत, 15 लोगों पर आबकारी अधिनियम और 5 लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा, 40 से अधिक गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की जांच की गई।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 75 मामलों में कार्रवाई करते हुए ₹24,500 का शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चला अभियान

इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) उदयन बेहार, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार द्वारा किया गया।
बिलासपुर पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा, जिससे शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief