Explore

Search

September 12, 2025 8:16 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

ईडी की छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने समर्थकों को किया संबोधित, कहा- “आपकी मजबूती मेरी ताकत”

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक घर के बाहर जुटे रहे और नारेबाजी करते रहे।

भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा, “इस संकट की घड़ी में आप मजबूती से खड़े रहे। मैं हाथ जोड़कर आपका आभार व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई न्याय और सच्चाई की है, जिसे हम मिलकर लड़ेंगे।”

गौरतलब है कि ईडी ने बघेल के घर समेत कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की है। इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा का कहना है कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और इसमें किसी भी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है।

इस छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS