Explore

Search

July 1, 2025 3:03 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सूचना आयुक्त का फैसला 26 मार्च को, 33 दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला!

रायपुर, 9 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के चयन को लेकर आखिरी दौर की प्रक्रिया 26 मार्च को पूरी होगी। इस दिन राज्य सरकार द्वारा गठित सर्च कमेटी 33 दावेदारों का इंटरव्यू लेगी और संभावना है कि उसी दिन राज्य को उसका नया CIC मिल जाए। इस चयन प्रक्रिया में सबसे चर्चित नाम मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का है, जिनका इंटरव्यू उनके ही जूनियर अधिकारी एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा लिया जाएगा।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

इस प्रतिष्ठित पद के लिए पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा, पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी, पूर्व आईएएस अमृत खलको, पूर्व सूचना आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल और वरिष्ठ नौकरशाह आलोक चंद्रवंशी सहित कई दिग्गज मैदान में हैं।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

तीन शिफ्ट में होंगे इंटरव्यू, 33 नामों पर होगी अंतिम मुहर

सूत्रों के अनुसार, 26 मार्च को नया रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक तीन शिफ्ट में इंटरव्यू लिए जाएंगे। सर्च कमेटी ने 5 मार्च को 33 पात्र आवेदकों की सूची को अंतिम रूप दिया था।

इस कमेटी में एसीएस (गृह) मनोज कुमार पिंगुआ अध्यक्ष हैं, जबकि सदस्य के रूप में निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा और अविनाश चंपावत शामिल हैं।

मुख्य सचिव का इंटरव्यू ACS की अध्यक्षता में, प्रशासनिक हलकों में चर्चा गरम

इस चयन प्रक्रिया की सबसे बड़ी खासियत यह है कि राज्य के सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन खुद इंटरव्यू दे रहे हैं। यह पहली बार है जब मुख्य सचिव को किसी चयन समिति के सामने इंटरव्यू देना होगा, और दिलचस्प बात यह है कि उनकी परीक्षा एसीएस मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा ली जाएगी।

राज्य प्रशासनिक हलकों में यह विषय चर्चा का केंद्र बन गया है, क्योंकि आमतौर पर मुख्य सचिव खुद ऐसी चयन प्रक्रियाओं का संचालन करते हैं, लेकिन इस बार वह एक उम्मीदवार के रूप में भाग ले रहे हैं।

तीन चरणों में हुए आवेदन, 209 में से 33 को मिला इंटरव्यू का मौका

इस पद के लिए तीन चरणों में आवेदन आमंत्रित किए गए थे—

• पहला विज्ञापन: 5 सितंबर 2022 (94 आवेदन)

• दूसरा विज्ञापन: 7 फरवरी 2024 (58 आवेदन)

• तीसरा विज्ञापन: 29 नवंबर 2024 (57 आवेदन)

कुल 209 आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन स्क्रूटनी के बाद 155 उम्मीदवार योग्य पाए गए, जिनमें से 114 ने CIC पद के लिए आवेदन किया था। 5 मार्च को सर्च कमेटी की बैठक में 33 नाम इंटरव्यू के लिए फाइनल किए गए।

30 साल से अधिक अनुभव वालों को प्राथमिकता, कौन होगा अगला CIC?

चयन प्रक्रिया के नियमों के अनुसार, 30 साल या उससे अधिक का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ही पात्र माने गए। लॉ, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोशल सर्विस, मैनेजमेंट, जर्नलिज्म, जनसंपर्क या एडमिनिस्ट्रेशन के विशेषज्ञों को प्राथमिकता दी गई।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन इस मुकाबले में जीतकर CIC बनेंगे, या फिर पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा, डीएम अवस्थी या कोई अन्य प्रशासनिक दिग्गज बाजी मारेंगे?

26 मार्च को होने वाले इस हाई-प्रोफाइल साक्षात्कार के बाद छत्तीसगढ़ को उसका नया मुख्य सूचना आयुक्त मिल सकता है!

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS