रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आज प्रस्तुत बजट में पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।

इनमें पत्रकारों के लिए पेंशन योजना, अध्ययन एवं भ्रमण के लिए फंड का प्रावधान, तथा प्रेस क्लब निर्माण हेतु राशि देने जैसे फैसले शामिल हैं।

श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी मोहन तिवारी सचिव दीपक राइ प्रदेश सचिव रवि शुक्ला सहित संघ के पदाधिकारियों ने सरकार के इन फैसलों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर संघ के प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश अध्यक्ष मोहन तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री से मुलाकात कर पत्रकार हितों को प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह बजट पत्रकारों के लिए सकारात्मक पहल लेकर आया है और इससे मीडिया जगत को मजबूती मिलेगी। उन्होंने आशा जताई कि सरकार आगे भी पत्रकारों के कल्याण के लिए इसी तरह सार्थक कदम उठाती रहेगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief