ऑनलाइन भुगतान से चिल्हर की समस्या से मुक्ति, यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप और एटीवीएम से लें तत्काल टिकट
बिलासपुर, 04 मार्च 2025 यात्रियों की सुविधा और टिकटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब बिलासपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर अधिकतर टिकट काउंटरों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस नई व्यवस्था के तहत यात्री डिजिटल माध्यमों से भुगतान कर तेजी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे, जिससे नकद लेन-देन की झंझट और चिल्हर की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
रेलवे प्रशासन यात्रियों को ऑनलाइन भुगतान, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM), और UTS ऑन मोबाइल ऐप जैसी डिजिटल सुविधाओं के प्रति जागरूक कर रहा है। इससे नकद लेन-देन में होने वाली ओवरचार्जिंग की शिकायतें समाप्त होंगी और टिकटिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी।

डिजिटल टिकटिंग की प्रमुख विशेषताये
ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) से अनारक्षित टिकट खरीदें
अब यात्री बिना कतार में लगे ATVM के माध्यम से आसानी से जनरल (अनारक्षित) टिकट प्राप्त कर सकते हैं। ये मशीनें क्यूआर कोड और आर-वालेट से भुगतान की सुविधा भी प्रदान करती हैं। आर-वालेट से भुगतान करने पर यात्रियों को 3% अतिरिक्त बोनस का लाभ भी मिलेगा।
UTS ऑन मोबाइल ऐप से घर बैठे टिकट बुक करें
रेलवे द्वारा विकसित यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से यात्री अपने मोबाइल से ही किसी भी स्टेशन का जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि टिकट काउंटरों पर लगने वाली लंबी कतारों से भी निजात मिलेगी।
डिजिटल भुगतान के लाभ:

तेजी एवं सुविधा – यात्री बिना कतार में लगे आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
पारदर्शिता – ऑनलाइन भुगतान से टिकटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और अनियमितताओं पर रोक लगेगी।
बोनस लाभ – आर-वालेट से भुगतान करने पर 3% अतिरिक्त बोनस मिलेगा।
कैशलेस सुविधा – नकद लेन-देन से जुड़ी परेशानियों और खुल्ले पैसों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
पर्यावरण अनुकूल – कागज रहित टिकटिंग प्रणाली से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
रेलवे प्रशासन की अपील

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने यात्रियों से डिजिटल भुगतान को अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रेलवे की इस नई पहल से यात्रियों को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी और तेज सेवा मिलेगी। अतः सभी यात्री डिजिटल माध्यमों से टिकट बुक कर लाइन में लगने की परेशानी से बचें और अपने सफर को सुगम बनाएं।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief