Explore

Search

October 16, 2025 2:56 pm

टीएससी यूथ क्लब के युवा डिजिटल कृषि मिशन में निभा रहे अहम भूमिका

बिनौली, 04 मार्च 2025: भारत सरकार के डिजिटल कृषि मिशन को गति देने के लिए टीएससी यूथ क्लब, बिनौली के युवा अहम भूमिका निभा रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र बागपत से संबद्ध इस क्लब के सभी सदस्यों ने माय भारत पोर्टल के माध्यम से अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम में पंजीकरण कराया है।

इसके तहत युवा 30 मार्च तक गाँव के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री निःशुल्क और स्वैच्छिक रूप से करेंगे। सफलतापूर्वक कार्य पूरा करने पर युवाओं को भारत सरकार के माय भारत पोर्टल से प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

टीएससी यूथ क्लब के अध्यक्ष और नेहरू युवा केंद्र बागपत के स्वयंसेवक अमीर खान के नेतृत्व में युवाओं को फार्मर सहायक एप का प्रशिक्षण दिया गया। अमीर खान ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गाँव के हर किसान को डिजिटल कृषि मिशन से जोड़ना और उनकी फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित करना है। इस पहल से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी और किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।

अगले 15 दिनों तक प्रशिक्षित युवा गाँव में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर शत-प्रतिशत किसानों की रजिस्ट्री सुनिश्चित करेंगे। इस अभियान के दौरान सलमान, नीरज, सोनू, उस्मान, आकिब, साकीब, आफताब, सोइन, पुष्पेंद्र आदि युवा सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

यह अभियान किसानों और युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी, जिससे डिजिटल इंडिया मिशन को भी मजबूती मिलेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS