Explore

Search

May 9, 2025 1:16 pm

नाला किनारे जुआ खेलते 7 गिरफ्तार, 11 लाख का सामान जब्त

रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरपा स्थित नाले के पास जुआ खेल रहे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ₹1,02,900 नकद, 07 मोबाइल फोन, 07 मोटरसाइकिल और 01 क्रेटा कार जब्त की गई है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹11 लाख आंकी गई है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की और मौके से आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

1. विवेक पटेल (34) – ग्राम साऊनी, थाना पाटन, जिला दुर्ग

2. गोविंदापुरी गोस्वामी (28) – ग्राम सांकरा, थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग

3. सत्यम कुमार सेन (29) – ग्राम साऊनी, थाना पाटन, जिला दुर्ग

4. अशोक कुमार जांगड़े (34) – ग्राम साऊनी, थाना पाटन, जिला दुर्ग

5. रमेश कुमार चंद्राकर (39) – ग्राम कुथरेल, थाना अंडा, जिला दुर्ग

6. महेश सिन्हा (44) – ग्राम जामगांव, थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग

7. राहुल ध्रुव (18) – ग्राम भटगांव, थाना अभनपुर, जिला रायपुर

आरोपियों के खिलाफ थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 84/25 के तहत धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 3(2) छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अभनपुर अभिषेक चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कंवर, मुकेश सोरी, शंकरलाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, संतोष वर्मा, वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआरियों और सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS