रायपुर।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में आज विधानसभा के समिति कक्ष में मंत्रिपरिषद की उपसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी।





बैठक में कृषि मंत्री राम विचार नेताम एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहीं। मंत्रिपरिषद उपसमिति द्वारा विभिन्न जिलों से प्राप्त कुल 35 प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई।




बैठक के दौरान उपसमिति ने इन मामलों पर विस्तृत चर्चा कर अपनी अनुशंसाओं को अंतिम रूप दिया। अब ये अनुशंसाएं मंत्रिपरिषद के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत की जाएंगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह बैठक प्रदेश में राजनीतिक आंदोलनों के दौरान दर्ज मामलों की निष्पक्ष समीक्षा एवं समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

प्रधान संपादक