Explore

Search

March 15, 2025 1:40 am

IAS Coaching

चोरी के जेवर आदतन बदमाश को बेचे, खरीदार समेत दो गिरफ्तार

बिलासपुर। शहर में एक सूने मकान में चोरी करने के बाद आरोपियों ने जेवर एक आदतन बदमाश को बेच दिए। पुलिस को इस सौदे की भनक लगते ही आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ के दौरान चोरी के जेवर बरामद हो गए। पुलिस ने चोरी के जेवर खरीदने वाले बदमाश और एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि बहतराई के सरोज विहार निवासी आशा विश्वकर्मा ने मकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे के इलाज के लिए चेन्नई गई थीं। इस दौरान चोरों ने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अशोक नगर में रहने वाला आदतन बदमाश संतोष साहू उर्फ डैनी चोरी के जेवर खरीद रहा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संतोष को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि तारबाहर गुरु घासीदास मंदिर के पास रहने वाला बृजलाल रात्रे (40) और उसका साथी मोजेश उर्फ योगेश मसीह, निवासी आवासपारा परसदा चोरी के सोने-चांदी के जेवर बेचने आए थे। संतोष ने जेवर खरीदकर अपने घर में छिपाकर रखे थे। पुलिस ने संतोष के घर से चोरी के जेवर जब्त किए और फिर बृजलाल और मोजेश के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान मोजेश फरार हो गया, जबकि पुलिस ने बृजलाल और संतोष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। वहीं, फरार आरोपी मोजेश की तलाश जारी है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts