Explore

Search

October 18, 2025 2:44 pm

मंदिरों में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, शंख घंटी और कलश जब्त

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र में मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले आदतन बदमाश और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों पिछले एक सप्ताह में छह मंदिरों से घंटी, कलश और शिवलिंग के वासुकी नाग जैसी बहुमूल्य वस्तुएं चुरा चुके थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से चोरी का सामान जब्त किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र के मंदिरों से कलश और वासुकी नाग चोरी होने की कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई और आसपास के गांवों में मुखबिरों को अलर्ट किया। संदेह के आधार पर कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गुड़ी में रहने वाला आदतन बदमाश अमन साहू (22) और उसका साथी अर्जुन देवार चोरी की घटनाओं में संलिप्त हो सकते हैं।

पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो वे बहाने बनाते रहे, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने अपराध कबूल कर लिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने कर्रा स्थित मंदिर, ग्राम गुड़ी और धनिया के राम मंदिर से चोरी की थी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं इनका कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि मंदिरों में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में इनका हाथ है या नहीं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS