बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के ग्राम गनियारी में कुछ युवकों ने पूर्व सरपंच पर शराब पकड़वाने का आरोप लगाकर मारपीट कर दी। घटना में घायल पूर्व सरपंच ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम गनियारी निवासी जितेंद्र राज गांव के पूर्व सरपंच हैं। शुक्रवार रात वे गांव के बंधवापारा गली में पंच जयकरण सूर्यवंशी और योगेश सूर्यवंशी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मोनू वस्त्रकार, सोनू, समीर साहू और योगेश देवांगन वहां पहुंचे और पूर्व सरपंच पर आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब पूर्व सरपंच ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने बेल्ट और डंडे से उनकी पिटाई शुरू कर दी।
घटना के दौरान पंच जयकरण सूर्यवंशी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। वहीं, मौके पर मौजूद संजू साहू ने भी युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवकों ने संजू साहू के साथ भी मारपीट कर दी।
पूर्व सरपंच जितेंद्र राज और संजू साहू को चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सरपंच ने कोटा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

प्रधान संपादक




