रायपुर। डी. डी. नगर थाना क्षेत्र के चँगोरा भाँठा रोड में बर्थडे पार्टी के दौरान हुए हंगामे को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में थाना डी. डी. नगर में अपराध क्रमांक 92/25 के तहत धारा 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रवि ध्रुव पिता दशरथ ध्रुव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में मृणक चौबे, पिंटू चंदेल, मनोज गौतम सहित 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सड़क पर जन्मदिन मनाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह

सड़क पर जन्मदिन मनाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इसे लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में देखा गया है कि कुछ लोग सड़क पर जन्मदिन मनाने, अवैध पार्किंग करने और बिना हेलमेट के वाहन चलाने जैसी लापरवाहियां कर रहे हैं। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आमजन की सुरक्षा को भी खतरा पैदा होता है।
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें। सार्वजनिक स्थानों, विशेष रूप से सड़कों पर इस तरह के आयोजन न करें। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

प्रशासन ने पहले भी इस तरह की घटनाओं को लेकर चेतावनी दी थी और अब सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सड़क पर जन्मदिन या अन्य कार्यक्रम आयोजित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

इस मामले में एसएसपी रायपुर लाल उमेंद सिंह ने क्या कहा सुने
महापौर मीनल चौबे ने माँगी माफ़ी

जब मामले में नवनियुक्त महापौर मीनल चौबे के बेटे का नाम सामने आया, तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा—
“गलती हुई है, बेटे को नियमों की जानकारी दे दी गई है। मैं जनता की सेवा के लिए काम करने आई हूं। यदि मुझसे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य से किसी को तकलीफ हुई हो, तो मैं क्षमा मांगती हूं।”

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन