सड़क पर जन्मदिन मनाने और केक काटने वालों पर कलेक्टर ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश




बिलासपुर, 01 मार्च 2025: कलेक्टर अवनीश शरण ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक में जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोचियों और दलालों पर पैनी नज़र रखी जाए और पुलिस के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।



बैठक में राजस्व मामलों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बताया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण की गति में सुधार हुआ है और इसे बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने राजस्व पखवाड़े का आयोजन कर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।


• तहसीलदारों को पुलिस के साथ पेट्रोलिंग करने के निर्देश।
• अतिक्रमण हटाने के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाने के आदेश।
• किसान पंजीयन कार्य को अगले 10 दिनों में प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश।
• राजस्व न्यायालय मामलों, सीमांकन, नामांतरण, डायवर्सन, भू-भाटक, त्रुटि सुधार, स्वामित्व योजना की समीक्षा।
• सड़क पर जन्मदिन मनाने और केक काटने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश।
बैठक में एडीएम शिवकुमार बनर्जी, आरए कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व मामलों में पारदर्शिता और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

प्रधान संपादक