राजादेवरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी अमृतलाल पटेल हिरासत में
आर्थिक अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
राजादेवरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र रिकोकला में रिकॉर्ड में हेरफेर कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बया के माधव लाल नायक ने थाना राजादेवरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अमृतलाल पटेल व एक अन्य व्यक्ति द्वारा धान खरीदी में गड़बड़ी की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम गिरोधपुरी एवं तहसीलदार सोनाखान द्वारा जांच कराई गई, जिसमें धान खरीदी के रजिस्टर, धान आवक-जावक रजिस्टर आदि में फेरबदल कर धोखाधड़ी करने की पुष्टि हुई।

जांच में पाया गया कि समिति के रिकॉर्ड में कुल 16,064 नग धान बोरी (6425.60 क्विंटल) दर्ज थी, जबकि मौके पर मात्र 10,093 नग धान बोरी (4037.20 क्विंटल) ही पाई गई। यानी 5,971 बोरी (2388.40 क्विंटल) धान कम था, जिसकी अनुमानित कीमत ₹74,04,040 बताई गई है।
इस मामले में थाना राजादेवरी पुलिस ने आरोपी अमृतलाल पटेल (32 वर्ष, निवासी ग्राम रंगोरा, चौकी बया, थाना राजादेवरी) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर आर्थिक लाभ के लिए रिकॉर्ड में कूटरचना कर धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 316(5), 3(5), 336(2), 336(3), 340(2), 318(2), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज 01 मार्च 2025 को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
राजादेवरी पुलिस ने चेतावनी दी है कि आर्थिक अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief