जशपुर, 01 मार्च 2025 – जिले में फरार स्थायी वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुनकुरी पुलिस ने तीन चोरी के मामलों में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी रामानंद उर्फ तातु (25 वर्ष), पिता हेनू यादव, निवासी आदर्श नगर, कुनकुरी के खिलाफ न्यायालय द्वारा तीन स्थायी वारंट जारी किए गए थे। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार जिले में सभी थाना प्रभारियों को फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। इसी अभियान के तहत थाना कुनकुरी की पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में लगातार प्रयास कर रही थी।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी सुख बासु पारा, कुनकुरी में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देख आरोपी ने दीवार कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी रामानंद उर्फ तातु के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 458, 380 तथा 379, 34 के तहत तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज हैं। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी में इन पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह, उपनिरीक्षक संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव, आरक्षक जितेंद्र गुप्ता, भूपेंद्र यादव, ओमप्रकाश पैकरा और नीरोज कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले के सभी थानों में स्थायी वारंट तामील के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief