Explore

Search

October 16, 2025 2:48 am

पार्किंग विवाद में अपार्टमेंट अध्यक्ष से मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के उसलापुर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। गैलेक्सी अपार्टमेंट के अध्यक्ष और व्यवसायी प्रमोद कुमार अग्रवाल के साथ मारपीट की गई। इस घटना में उनका परिवार भी चपेट में आ गया। मामले की शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई गई है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की शिकायत की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले प्रमोद कुमार अग्रवाल बुधवार रात करीब 11 बजे पार्किंग को लेकर अपार्टमेंट में रहने वाले मनोज केशरवानी और पीयूष केशरवानी से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और पीयूष ने अध्यक्ष के साथ मारपीट कर दी। शोर-शराबा सुनकर अध्यक्ष का भतीजा अमित, उनकी पत्नी शोभा और भाभी सोनल बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन युवकों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया। मारपीट में घायल प्रमोद अग्रवाल ने सकरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। दूसरी ओर, पीयूष ने भी आरोप लगाया कि उसके साथ भी मारपीट हुई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS