Explore

Search

October 18, 2025 2:18 pm

सरपंच प्रत्याशी के परिजनों को धमकी, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र के महमंद में सरपंच प्रत्याशी के परिजनों को धमकाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कांग्रेस नेता नागेंद्र राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपित ने पूर्व विधायक के खिलाफ भी अपशब्द कहे। पीड़ित परिवार की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

महमंद निवासी कुलदीप रजक भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य हैं, और उनकी रिश्तेदार पूजा विक्की निर्मलकर सरपंच पद की प्रत्याशी हैं। कुलदीप और उनके साथी पूजा के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता नागेंद्र राय ने उन्हें चुनावी गतिविधियों से दूर रहने की धमकी दी।

कुलदीप रजक ने पुलिस को बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी नागेंद्र राय ने उन्हें धमकाया था, लेकिन तब उन्होंने डर के कारण इसकी शिकायत नहीं की। अब पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस नेता दखल दे रहा है और पूर्व विधायक के खिलाफ अपशब्द कह रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांग्रेस नेता नागेंद्र राय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS