Explore

Search

January 20, 2026 6:32 am

तोखन साहू की मतदाताओं से अपील: पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर करें मतदान

बिलासपुर। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मतदाताओं ने विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनावों में लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाई है, उसी तरह पंचायत चुनाव में भी उनकी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

तोखन साहू ने अपने संदेश में कहा कि पंचायत चुनाव स्थानीय प्रशासन की आधारशिला होते हैं और इनके माध्यम से जनता को अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने का अवसर मिलता है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे सोच-समझकर मतदान करें और ऐसे प्रत्याशी का समर्थन करें, जो क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देता हो, जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा रहता हो और राष्ट्रहित व समानता की भावना को बढ़ावा देता हो।

उन्होंने कहा, “सशक्त लोकतंत्र, सक्रिय भागीदारी – करें मतदान, निभाएं जिम्मेदारी।” यह केवल एक अधिकार ही नहीं, बल्कि समाज और देश के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है।

राज्यमंत्री ने सभी नागरिकों से लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और कहा कि पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS