Explore

Search

September 13, 2025 6:34 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

18 जुलाई को होगा छत्तीसगढ़ स्टेट बार कौंसिल का चुनाव

बिलासपुर। बीते पांच साल से छत्तीसगढ़ स्टेट बार कौंसिल का चुनाव नहीं हो पाया है। स्टेट बार कौंसिल के सचिव ने डिवीजन बेंच के सामने शपथ पत्र पेश कर चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। शपथ पत्र पेश करते हुए सचिव ने बताया कि 13 फरवरी को बैठक आयोजित की गई थी। इसमें संभावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। 10 मार्च तक मतदाता सूची का काम पूरा कर लिया जाएगा। 18 जुलाई को होगा मतदान होगा व 7 अगस्त को वोटों की गिनती की जाएगी। बार कौंसिल आफ इंडिया के अधिवक्ता ने बताया कि स्टेट बार कौंसिल का चुनाव कार्यक्रम पूर्व के नियमों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। 30 जनवरी 2015 की अधिसूचना के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने की अवधि में बढ़ोतरी की गई है। पहले 150 की अवधि तय की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 180 दिन कर दिया गया है।


छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद का चुनाव फरवरी 2015 में हुआ था। परिषद का कार्यकाल फरवरी 2020 को पूरा होना था। कोरोनाकाल के चलते बार कौंसिल आफ इंडिया ने परिषद का कार्यकाल छह-छह महीने के लिए दो बार बढ़ाया।इसके बाद भी तय समयावधि में चुनाव ना होने के कारण बार कौंसिल आफ इंडिया ने चुनाव प्रक्रिया पूरी होते तक विशेष कमेटी का गठन किया। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महाधिवक्ता को परिषद का मानद अध्यक्ष व दो अधिवक्ताओं को कार्यकारी सदस्य के रूप में नामित किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS