बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पौंसरी में भतीजे ने अपनी बुआ की हत्या कर शव को धान की कोठी में छिपा दिया। हत्या के बाद उसने परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसके सहयोगियों को भी पकड़ लिया है।

बलदाउ यादव ने अपनी बहन जामफूल की हत्या की शिकायत दर्ज कराई। जामफूल के पति की मौत के बाद वह मायके में अपने भाई बलराम के घर रह रही थी। चार महीने पहले बलराम काम के सिलसिले में बाहर चला गया था, जिसके बाद जामफूल अपने नाबालिग भतीजे के साथ रह रही थी।
छह फरवरी की रात जामफूल लापता हो गई। काफी तलाश के बाद नौ फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद नाबालिग ने घर के कोठी से बदबू आने की बात कही और बताया कि कमरे का ताला जामफूल के पास है। शक होने पर बलदाउ ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने गांववालों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा। धान की कोठी में रेत हटाने पर जामफूल का शव मिला। पुलिस ने तुरंत महिला के भतीजे की तलाश शुरू की, लेकिन वह फरार हो चुका था। गांव में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग ने हत्या की जानकारी अपने दोस्तों को दी थी, जिन्होंने शव छिपाने में उसकी मदद की थी। पुलिस ने उसके सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में नाबालिग का सहयोग करने वाले भोजपुरी निवासी। देवकुमार उर्फ देवा रात्रे (35) को गिरफ्तार किया गया है। उसने नाबालिग से सोने के जेवर लेकर गिरवी रखा था। साथ ही फरार होने के लिए अपनी बाइक दी थी।
चोरी और डांट से नाराज होकर की हत्या
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि राजेश नशे का आदी था और चावल व रुपये चोरी कर बेच देता था। बुआ ने उसे चोरी करते पकड़ा और डांट लगाई थी। इसी नाराजगी में उसने बुआ की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief