Explore

Search

September 13, 2025 4:10 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

भाजपा की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति मामले में हाई कोर्ट में अब तीन सप्ताह बाद होगी सुनवाई

बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम से भाजपा की मेयर केंडिडेट पूजा विधानी के जाति मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने प्रमुख पक्षकारों को जवाब पेश करने के लिए तीन सप्ताह की मोहलत दी है। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने तीन सप्ताह बाद की तिथि तय कर दी है।


बसपा प्रत्याशी मौर्य ने पूजा विधानी द्वारा पेश जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने आरओ व पूजा विधानी को प्रमुख पक्षकार बनाया है। याचिकाकर्ता ने निर्वाचन अधिकारी पर आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्यायाी पूजा विधानी द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के संबंध में पेश जाति प्रमाण प्रमाण की सत्यप्रतिलिपि मांगने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS