बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ओछिनापारा में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर मोतीराम भारद्वाज के मकान से चोरों ने टीवी, फ्रीज, पीतल के बर्तन और मिक्सी समेत कई कीमती सामान पार कर दिए। खास बात यह रही कि वारदात के समय चौकीदार मकान के पास ही बने कमरे में सो रहा था, लेकिन उसे चोरी की भनक तक नहीं लगी।

रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर मोतीराम भारद्वाज वर्तमान में दुर्ग में रहते हैं। उनके मकान की देखभाल आशीष लास्कर नामक चौकीदार करता है, जो अपनी पत्नी के साथ मकान के पास बने कमरे में रहता है। शनिवार सुबह जब आशीष की नींद खुली, तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पूरे कमरे का सामान बिखरा हुआ था और कई कीमती वस्तुएं गायब थीं।

घटना की जानकारी मिलते ही चौकीदार ने तुरंत मोतीराम भारद्वाज को फोन कर चोरी की खबर दी। इसके बाद उन्होंने रतनपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि चोरी की वारदात देर रात को अंजाम दी गई होगी। चोरों ने मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और बारीकी से सामान की तलाशी लेने के बाद कीमती वस्तुएं लेकर फरार हो गए। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन