Explore

Search

July 2, 2025 7:25 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा:भाजपा का घोषणा पत्र एक जुमला पत्र है ,जो देश को 2014 से दिखाया जा रहा

बिलासपुर. कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी ने तोरवा बोलबम चौक में सभा ली।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4


तोरवा चौक में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र एक जुमला पत्र है ,जो देश को 2014 से दिखाया जा रहा है,विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया कि 18.5 लाख आवास दिया जाएगा, धान का समर्थन मूल्य एक मुश्त दिया जाएगा, 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, एक लाख नौकरी दी जाएगी, पर एक साल बीत जाने के बाद छत्तीसगढ़ अपराध के दलदल में धँसता जा रहा है, छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप आम बात हो गई है, चाकूबाजी तो पतंग उड़ाने जैसा हो गया है ,छोटे छोटे बच्चों के हाथों में चाकू है , छत्तीसगढ़ जैसे शांत ज़ोन को अपराधियो के शिकंजे में है और विष्णु देव साय सुशासन की राग अलाप रहे है, भाजपा की पूंजीपति मानसिकता एक बार उजागर हो गई ,गांव तक मे छोटे छोटे भूखण्ड को नही बेच सकते, सीमेंट की कीमतें कम से कम 5 बार वृद्धि की गई, रेत माफिया सक्रिय है ,बिल्डर माल काट रहे है उपभोक्ता रो रहा है, शराबियो को एसी में बिठाकर पिलाई जा रही है, एकल कनेक्शन की बिजली बिल हजारो में आ रही है, स्मार्ट मीटर गरीबो का निवाला छिनने वाला है, अमृत मिशन शुरू हुई नही बिल आ रहा है. विद्या मितान,अतिथि शिक्षक,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,सामाजिक सुरक्षा जैसी गरीबो को मिलने वाली योजनाएं बन्द हो गई है,नौकरी देने की जगह 2987 बीएड धारक शिक्षको को नौकरी से निकाल दी गई ,आज वे शिक्षक रोड में है ,उनका भविष्य अंधकारमय है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde


बैज ने कहा कि भाजपा ने अपनी घोषणा पत्र यूजर युक्तियुक्तकरण की बात कर रही है पर भाजपा ये भूल रही है कि अपने 15 वर्षो के कार्यकाल में उसी ने इस अव्यवहारिक टैक्स को लागू की ,आज चुनाव जीतने के लिए युक्तियुक्तकरण की बात कर रही है ,
जिस भाजपा ने 5 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री बन्द कर के आज महिला प्रॉपर्टी टैक्स में छूट की बात कर रही है, ये घोषणा पत्र भी पूर्व की भांति चुनाव जीतने तक लागू होगी।


एक वार्ड में कांग्रेस के पार्षद बनाएंगे, पार्षद हमेशा आपके बीच रहेंगे, वार्ड का विकास करेंगे, पार्षद जीतेंगे तो महापौर जीतेंगे और एक मजबूत स्थानीय सरकार बनेगी,हमारी सरकार ने कभी भी जनता के हित को ध्यान में रख कर योजना बनाई ,पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी ,जो एक्सीडेंटल सरकार बन गई ,साय सरकार ने भूपेश की जनहित कारी योजनाए बन्द कर दी, आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ के जल,जंगल ,जमीन को बेच रही है और मुख्यमंत्री साय एक हस्ताक्षर करने वाले बन कर रह गए है।
राजनांदगांव में पुलिस भर्ती में अपने लोगो को भरत कर रहे थे ,जिसमे भाजपा के बड़े नेता और आला अधिकारी मिले हुए है और एक सिपाही को बलि का बकरा बनाया गया ,जिसने अपने हाथ सोसाइट नोट लिखा पर कार्यवाही नही हुई।


महतारी वन्दन योजना में छत्तीसगढ़ की महिलाओं को पैसा नही मिल रहा है पर अभिनेत्री के नाम पर पैसा बांटा जा रहा है ,ये भाजपा की चाल और चरित्र है।
प्रमोद नायक सहज ,सरल और सीधासाधा व्यक्तिह,
भाजपा के प्रत्याशी की जाति प्रमाण सन्दिग्ध है, प्रमोद नायक असली छत्तीसगढ़िया है ,छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ।
बिलासपुर की सरकार असली के हाथ मे सौपेंगे की नकली के हाथों जनता को तय करना है ,आज भाजपा हताश है इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को डराया -धमकाया जा रहा है ,भाजपा पैसे और बाहुबल से चुनाव जीतना चाहती है ,जो प्रजातन्त्र को खत्म करने की साजिश चल रही है।


इनकी रही उपस्थिति
महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक दिलीप लहरिया,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि सिंह,पूर्व महापौर रामशरण यादव, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अशोक आहूजा,पूर्व विधायक बैजनाथ चन्द्राकर, आशीष सिंह,देवेंद्र सिंह,पंकज सिंह,अभय नारायण राय,प्रेमचन्द जायसी,शिवा मिश्रा, ऋषि पांडेय,पिंकी बतरा, मोती ठारवानी,अशोक राजवाल,झगरराम सूर्यवंशी,तजम्मुल हक,किरण कश्यप,सैय्यद निहाल वीरेंद्र शर्मा.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS