Explore

Search

July 8, 2025 12:57 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

छट्ठी कार्यक्रम के दौरान विवाद में चाकूबाजी, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रविवार रात छट्ठी कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मोहल्ले के दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपियों ने मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार अशोक नगर निवासी एक व्यक्ति के घर पर छट्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मोहल्ले के कई लोग मौजूद थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही मुन्ना खान और रिंकू खान का ओमप्रकाश मानिकपुरी और सरवन साहू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मुन्ना और रिंकू ने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया।

देखते ही देखते करीब आधा दर्जन युवकों ने ओमप्रकाश और सरवन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस बीच बीच-बचाव करने आए एक अन्य युवक को भी हमलावरों ने निशाना बनाया। हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान हालत में गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को तुरंत सिम्स अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों का इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार एक युवक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

एएसपी उदयन बेहार ने बताया कि सरकंडा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS