बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र में रेलवे कर्मी को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि जीनत विहार में रहने वाले रेलवे कर्मी आमीर ने शिकायत दर्ज कराई कि ड्यूटी के बाद घर लौटते समय बुटी उर्फ जरीना बेगम और दो अन्य लोगों ने उधारी के पैसों को लेकर उससे गाली-गलौज की। इसके बाद आरोपी महिला ने आमीर को जबरन एक्टीवा में बिठाकर अपने घर ले जाकर लोहे की चेन से बांध दिया और साथियों से उसकी पिटाई कराई।

आमीर ने अपहरण और मारपीट की आशंका में सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे कर्मी को दो घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया।
घटना के बाद आरोपी महिला और उसके साथी फरार हो गए थे। पुलिस ने लगातार तलाश के बाद महिला बुटी उर्फ जरीना बेगम और उसके साथी मोहम्मद रोशन उर्फ मोहम्मद इब्राहिम (36) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief