Explore

Search

July 7, 2025 2:56 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

बिलासपुर जिले के कृषक दंपत्ति को गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में किया गया आमंत्रित

बिलासपुर, दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के किसान दंपत्तिको परिवार के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। किसान दंपत्ति को कृषि क्षेत्र में नवाचार और जैविक खेती के लिए यह सम्मान दिया गया है।


जिले के मल्हार, मस्तूरी विकासखण्ड के उन्नतशील किसान दम्पत्ति श्रीमती दिव्या वर्मा और उनके पति जदुनंदन वर्मा छ.ग. राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे। कृषक जदूनदंन वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग बिलासपुर द्वारा समय-समय पर दिए गए प्रशिक्षण, खेती की समसामायिक जानकारी और विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर वे जैविक सब्जी-भाजी, फल उत्पादन के साथ-साथ धान की भी प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। उनकी फसल और फल , सब्जियां न केवल स्वास्थ्यवर्धक हैं बल्कि मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण को भी इससे बढ़ावा मिल रहा है।


किसान दंपत्ति की मेहनत और नवाचार को पहचान देते हुए दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस 2025 के राष्ट्रीय समारोह में दंपत्ति को ‘ विशेष अतिथि’ कृषक परिवार के रूप में आमंत्रित किया गया है। किसान जदूनंदन वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के इस आमंत्रण से उनकी मेहनत सार्थक हो गई है और उनका परिवार इससे बेहद उत्साहित है। उन्होंने बताया कि वे अपने खेत में सेब, लीची, विभिन्न प्रकार की सब्जियों का प्राकृतिक तरीके से खेती करते हैं और आजीविका कमाते हैं।


उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में देश भर से 50 किसानों को आमंत्रित किया गया है जिसमें बिलासपुर के कृषक दंपत्ति भी शामिल है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS