बीजापुर: सुरक्षा बल से लगातार मात खा रहे नक्सलियों ने फिर एक बार कायरों की तरह मिरतुर थाना क्षेत्र के हल्लूर के निर्दोष ग्रामीण 48 वर्षीय सुक्कु हपका की गला घोटकर हत्या कर दी। नक्सली उसे गुरुवार की शाम घर से उठा कर ले गए थे और जंगल में ले जाकर हत्या की है। घटनास्थल से नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चा मिला है, जिसमें नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने का उल्लेख किया है। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि मिरतुर थाना में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मुखबिरी का आरोप, नक्सलियों ने ग्रामीण को दी फांसी





जनअदालत में मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने ग्रामीण क फांसी की सजा देते हुए फंदे पर लटका दिया.
घटना मिरतुर थाना क्षेत्र के हल्लुर गांव का है. ग्रामीण हपका रेकाल फंदे पर लटकने के बाद पर्चे भी फेंके.
नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.




प्रधान संपादक