बिलासपुर :नगर निगम चुनाव के लिए आवेदन पत्र लेने के अंतिम दिन लगभग 150 से अधिक टिकीटार्थियो ने अपने आवेदन शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के पास एवं लगभग 40 आवेदन ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पास जमा किये गए.

शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 10,11 व 12 जनवरी तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किया था ,जिसमे महापौर व वार्ड पार्षद लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजनों ने अपना आवेदन दिया, प्रमुख रूप से आज महापौर के लिए पूर्व महापौर रामशरण यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 3 के अध्यक्ष विनोद साहू,अधिवक्ता नीलेश यादव( लक्की ) पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव,पूर्व एमआईसी सदस्य भरत कश्यप,सावित्री देवी,ममता साहू,भूपेंद्र साहू,श्याम कश्यप ,कल सहकरिबैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक और पिछड़ा वर्ग के समन्वयक त्रिलोकचंद श्रीवास ने अपना फार्म जमा किया था. तीन दिनों में लगभग 270 फार्म जमा हुआ, जिसमे 12 जनवरी को लगभग 190 आवेदन जमा हुए.

पार्षद प्रत्याशी के लिए असगरी बेगम,सीमा घृटेश,स्वर्णा शुक्ला,सीमा पांडेय,शहज़ादी कुरैशी,ब्रम्हदेव,किरण कश्यप,सरिता शर्मा,गुलनाज खान,सुनीता नामदेव,भास्कर यादव,भरत कश्यप,तैय्यब हुसैन,सीताराम जायसवाल,गौरव दुबे,गौरव एरी,देवेंद्र मिश्रा,पुष्पेंद्र मिश्रा,पूर्णानन्द चन्द्रा,शाबदा बेगम,सैय्यद निहाल,राजेश शुक्ला,सीमा शुक्ला,मुकेश गुप्ता,अमन गुप्ता,रुकिया बेगम,रेखा रात्रे,विनीत रामशरण यादव,प्रियंका यादव,सुजीत मिश्रा,संदीप बाजपेयी,डिकेश सतनामी,प्रीति चन्दा,राजेन्द्र यादव लाला ,आशुतोश शर्मा,पीटर मुदलिएर, राज यादव,कमल गुप्ता,शेख असलम,अजहर खान,गीता प्रजापति,सुभाष सराफ,मोह शाहिद,हँसवती नेताम,मनीष सेंगर,सावित्री तिवारी,ममता साहू,शुकवार वती सूर्यवंशी,आनंद गुप्ता,परदेशी राज,जयपाल निर्मलकर,अभिलाष रजक,चतुर पटेल,विनय पांडेय,प्रशांत पांडेय,राजीव गुप्ता,ननकी पटेल,देवाशीष घोष,करम गोरख, अनिल घोरे ,उत्तरा सक्सेना ने अपना फार्म जमा किया.

Author: Ravi Shukla
Editor in chief