Explore

Search

December 6, 2025 3:46 pm

एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीईओ, क्लर्क और शिक्षक को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सीतापुर बीईओ दफ्तर में रेड मार बीईओ,बड़े बाबू और क्लर्क को गिरफ्तार किया गया। 15 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अंबिकापुर. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सीतापुर के खंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में छापा मारा है। रिश्वत लेने के आरोप में बीईओ,क्लर्क और एक अन्य शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में बीईओ, बड़े बाबू और एक अन्य शिक्षक अनुराग बराई को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। सीतापुर के सर्किट हाउस में एसीबी की टीम बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर,बड़े बाबू राजकुमार पैकरा और शिक्षक अनुराग बराई से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। जल्द ही एसीबी मामले का विस्तृत खुलासा करेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS