Explore

Search

December 6, 2025 3:45 pm

मुंगेली कुसुम प्लांट हादसा, मैनेजर, प्रबंधक और इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर, मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई


बिलासपुर। मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामबोड़ में स्थित कुसुम प्लांट में साइलो गिरने के हादसे में प्लांट प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पीड़ित मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर प्लांट के मैनेजर, प्रबंधक और इंचार्ज के विरुद्ध थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 2/2025 धारा 106(1),289,3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वही फंसे अन्य व्यक्तियों के लिए राहत कार्य जारी है।

रामबोड़ स्थित कुसुम स्मेल्टर्स प्राईवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट में 9 जनवरी को दोपहर करीब 01 बजकर 09 मिनट में प्लांट में रखे भारी सैलो ( भंडारण टैंक) अचानक गिरने से 04 व्यक्ति (प्लांट कर्मचारी) सैलो की चपेट में आने से नीचे दब गए। सूचना पर जिला कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना उपरांत तत्काल कुसुम पॉवर प्लांट पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेकर त्वरित पुलिस टीम, रेस्क्यू टीम, स्वास्थ्य विभाग, शासन प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी को राहत कार्य में लगाया गया। मौके में 01 व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।


मृतक मनोज धृतलहरे के मामा की रिपोर्ट पर कुसुम प्लांट के ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया, प्रबंधक एवं अन्य प्रबंधक एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/25 धारा 106(1),289,3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS