Explore

Search

October 16, 2025 9:22 am

निकाय चुनाव की आहट के बीच मतदाता सूची में सामने आने लगी गड़बड़ी, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप


जो लोग वार्ड में हैं निवासरत ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से विलोपित करने कांग्रेस ने की शिकायत
बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव की आहट के बीच एक बार फिर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि बड़ी संख्या में मतदाता सूची से माेहल्लेवासियों का नाम विलोपित कर दिया गया है।


वार्ड पार्षद, पार्षद प्रत्याशी और पूर्व पार्षद त्रुटियों को लेकर लगातार शहर कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। सोमवार को ब्लॉक क्रमांक कमेटी 01 के अध्यक्ष जावेद मेमन ने वार्ड क्रमांक 22,23 और 32 में विलोपित नामोँ की सूची को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष से लिखित शिकायत दर्ज कराई है।


सोमवार को सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, मोहम्मद अयाज़, और मोहम्मद रिज़वान की एक प्रतिनिधि मंडल उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुपस्थिति में एडिशनल कलेक्टर कुरुवंशी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि जिन नामों को मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया है उन नामों को पुनः पूर्ववत वार्ड और भाग संख्या में शामिल किया जाए। कांग्रेसजनों का कहना है कि जिन मतदाताओं के नाम को सूची से विलोपित किया गया है वे ना तो परिसीमन में अन्य वार्ड के अंतर्गत आ रहे है और ना ही इन लोगों ने दूसरे वार्ड में नाम जोड़वाने के लिए आवेदन दिया है। कांग्रेसजनों ने पूछा कि भारी संख्या में मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से किस मापदंड के आधार पर विलोपित किया गया है। कांग्रेसजनोां ने दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

दोहरे मापदंड को लेकर जताई आपत्ति
प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय प्रशासन के दोहरे मापदंड को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि अरपा प्रोजेक्ट के अंतर्गत तोड़े गए मकान में रहने वालों के नाम को उस वार्ड से विलोपित करने की मांग जब हमने की तब निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी कहते हैं कि दोनों पार्टी के लोग आम सहमति बनाकर आवेदन करें तब नाम विलोपित होंगे।

कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय के अफसरों ने निर्वाचन ने किस नियम के तहत विभिन्न वार्डो में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम को विलोपित कर दिया है। तब इसी मापदंड का पालन क्यों नहीं किया गया।
0 बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम को किया विलोपित
वार्ड 23 के भाग संख्या 10 के 353 नामों को वार्ड 32 के भाग 02 में जोड़ दिया गया है।
वार्ड 23 के भाग संख्या 09 के 166 मतदाताओ के नाम वार्ड 22 के भाग संख्या 05 में जोड़ा गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS