Explore

Search

October 16, 2025 2:54 am

बाइक की सवारी और हेलमेट पहनकर शहर की सड़कों पर निकले कप्तान रजनेश सिंह दिया सुरक्षित यातायात का संदेश ,पुलिस कप्तान की अगुवाई में “सड़क सुरक्षा माह 2025” में “हेलमेट बाइक रैली” का हुआ आगाज उमड़ी भीड़

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सुरक्षित यातायात और लोगों की जानमाल की चिंता करते हुए सोमवार को सड़क सुरक्षा माह 2025″ के मद्देनजर “हेलमेट बाइक रैली” का आगाज किया। एसपी रजनेश सिंह ने बाइक की सवारी की और सिर पर हेलमेट भी लगाए। यह सब सुरक्षित यातायात और शहरवासियों को जागरुक करने के लिए।

रैली के समापन अवसर पर पुलिस ग्राउंड में उन्होंने अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर का संदेश दिया।
सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर जिला पुलिस बल ने सोमवार की सुबह 7:30 “हेलमेट बाइक रैली” निकाली। रैलीअरपा रिव्यू से प्रारंभ हो कर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुलिस ग्राउंड में सम्पन्न हुई। इस दौरान शहरवासियों को सुरक्षित यातायात का संदेश देने के साथ ही अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने की अपील की। हेलमेट बाइक रैली को नगर पालिक निगम के कमिश्नर अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


हेलमेट बाइक रैली का नेतृत्व एसपी बिलासपुररजनेश सिंह (IPS) ने की। रैली में पुलिस,होमगार्ड,चेतना के सदस्य, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, एनसीसी, एनएसएस,समाज सेवी संस्था,स्वयं सेवी संगठन के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में शहरवासियों की मौजूदगी रही। बाइक रैली में शामिल पुलिस के अफसरों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों व शहरवासियों को संबाेधित करते हुए एसपी रजनेश सिंह ने हेलमेट की उपयोगिता,आवश्यकता, सुरक्षा पर ने जोर दिया। एसपी ने बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने की अपील की। लोगों को जागरुक करने के साथ ही सुरक्षित आने जाने की अपील की।


0 इन मार्गों से होकर गुजरी जागरुकता रैली
देवकी नंदन चौक,कोतवाली चौक,गांधी चौक, तारबहार चौक,अग्रसेन चौक, मगरपारा चौक, मंदिर चौक, राजेंदनगर चौक,आंबेडकर चौक होते पुलिस ग्राउंड में सम्पन्न हुई। जहां पुलिस अधीक्षक ने रैली एवं उपस्थित युवाओं को अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर का संदेश दिया।कार्यक्रम का मंच संचालन मुकुल शर्मा (व्याख्याता) उमाशंकर पांडेय ने किया।

इनकी रही मौजूदगी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, एडिशनल एसपी अर्चना झा, एडिशनल एसपी उदयन विहार, डीएसपी ट्रैफिक शिवचरण सिंह परिहार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, सिविल लाइन, चकरभाठा, एवं समस्त थाना प्रभारी, सड़क सुरक्षा समिति, चेतना के सदस्य, एनसीसी के अधिकारी आशीष शर्मा, एनएसएस के अधिकारी मनोज सिन्हा एवं पायल लाठ, हमीद खान, अशोक श्रीवास्तव,आर्यन तिवारी, विकास , रितेश शुक्ला,बिंदु कुशवाहा, निवेदिता सरकार,विद्या गोवर्धन,रेखा गुल्ला,आतिश पाल सम्माननीय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS