बीजापुर। बीजापुर के टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पढ़कर आपका भी रूह कांप ही जाएगा। हत्यारों ने बेदर्दी के साथ उसके शरीर पर लोहे के राड व लाठी से ताबड़तोड़ हमला किया। हमला भी ऐसा कि मुकेश के शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं बचा था जहां गहरी चोट ना हो व हड्डी टूटी ना हो। लीवर के टुकड़ों में बंटना और हार्ट का फट जाना, दुर्दांत हत्या और घटना की ओर इशारा करती है।
पीएम करने वाले डाक्टरों का कहना है कि इस तरह की बाडी अपने जीवन में कभी नहीं देखी। इतना भयानक वार और शरीर का कोई हिस्सा नहीं जो फ्रैक्चर ना हुआ हो।
पत्रकार मुकेश के शव का पीएम डॉ राजेन्द्र रॉय और अन्य दो डॉक्टरों ने किया। पीएम करने वाले चिकित्सकों ने अपने जीवन में ऐसा बाडी और इतना भयानक वार कभी नहीं देखा। यह डाक्टरों का कहना है। मुकेश के शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं छूटा जहां हत्यारों ने चोट न पहुंचाई हो। चोटें भी ऐसी थीं कि पीएम करने वाले डॉक्टरों के भी हाथ कांपने लगे। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में इतनी बुरी स्थिति अब तक नहीं देखी।
0 लीवर के चार टुकड़े और सिर पर 15 फ्रैक्चर
पीएम रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश के के सिर पर 15 फ्रेक्चर पाये गए. हत्यारों ने मुकेश पर इस तरह से वार किए कि उसका लीवर भी चार टुकड़ों में बंट गया। बेदर्दी के साथ किए गए वार से मुकेश के शरीर की 5 पसलियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कालर बोन फ्रैक्चर हो गया था। गर्दन के कई हिस्से की हड्डियां टूट गई थी। बाएं हाथ की कलाई पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। डाक्टरों का कहना है इसी हाथ से हो रहे वार को बचाने की कोशिश मुकेश ने की होगी।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief