Explore

Search

January 22, 2025 8:50 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

निकाय चुनाव को लेकर बेलतरा के वार्डों में चल रहा बैठकों का दौर

बिलासपुर ।नगरीय निकाय चुनाव में वार्डों में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है दावेदार अपनी दावेदारी मजबूत करने लामबंदी में जुट गए हैं वे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मेलमिलाप कर अपनी बात रख रहे हैं इसी बीच पार्टी ने भी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है ।

बेलतरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले नगरी निगम क्षेत्र के सत्रह वार्डों की बात करें तो वहां विधायक सुशांत शुक्ला ने सभी वार्डों पर एक एक प्रभारियों की नियुक्ति कर वार्डो और बूथों में बैठक लेने के निर्देश दे दिए हैं जिससे चुनाव के मद्देनजर स्थित स्पष्ट हो जाए इस तारतम्य में नियुक्त प्रभारियों ने वार्डवार बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से रायमश्विरा ले रहे हैं।

बेलतरा के वार्ड क्रमांक 50.51.55 ओर 56 की बैठक में कार्यकर्ताओं और दावेदारों ने उपस्थित पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी वार्ड क्रमांक 51 में बैठक लेने गए भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य और प्रभारी विजयधर दीवान ने बैठकों को संबोधित करते हुए चुनाव में आपसी सामंजस्य स्थापित कर पार्टी के प्रत्याशी को हर हाल में विजयी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि बूथ के कार्यकर्ताओं अभी से अपनी सक्रियता सुनिश्चित करें बैठक में तिलक साहू प्रणव शर्मा समदरिया निखिल केशवानी पवन कश्यप शैलू गोरख भूपेन्द्र गोरहा सुशील धर दीवान यास्मीन खान शिव प्रसाद बाजपेई कैलाश देवांगन नरेश नायर शंकर नायडू विवेक तिवारी कूदन धर दीवान रामा गुप्ता आम अवतार गुप्ता जय वाधवानी सत्यप्रकाश गुप्ता संतोष मानिकपुरी रोहित चतुर्वेदी निक्की सोनी सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More