Explore

Search

July 31, 2025 3:54 pm

*कूर्मि इतिहास अनुसंधान परिषद के टीम महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल *महामहिम रमेश बैस* से किए सौजन्य भेंट*

रायपुर।  कूर्मि अनुसंधान परिषद के टीम श्री उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में *महामहिम रमेश बैस* पूर्व राज्यपाल (महाराष्ट्र/झारखंड/त्रिपुरा) से सौजन्य भेंट कर उन्हें *कूर्मि चेतना पञ्चांग 2025* भेंट किए। बिहार और झारखंड के प्रतिनिधियों के छत्तीसगढ़ प्रवास पर महामहिम पूर्व राज्यपाल से लगभग 1.30 घंटे के भेंट मुलाकात के दौरान कूर्मि समाज के इतिहास पुनर्लेखन कार्य के साथ विभिन्न सामाजिक उत्थान से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कूर्मि-क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री *श्री ललित बघेल* (रायपुर), कूर्मि इतिहास अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय महासचिव व कूर्मि चेतना पञ्चांग के राष्ट्रीय संयोजक *डॉ. जीतेंद्र सिंगरौल* इतिहास अनुसंधान परिषद के इतिहासकार प्रोफेसर *डॉ जीतेंद्र सिंह* (पटना), *श्री अमित बघेल*, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ कूर्मि- क्षत्रिय चेतना मंच एवं प्रमुख छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना सहित अन्य सामाजिक साथीगण उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS