Explore

Search

January 22, 2025 8:56 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

47 किलो गांजा समेत दो गिरफ्तार क़ीमत लगभग नौ लाख आरपीएफ के गुप्त दस्ते की कार्यवाही

बिलासपुर ।आरपीएफ के दस्ते ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 47किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है ।इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गांजा तस्करी की सूचना पिछले कुछ समय से आरपीएफ दस्ते को मिल रही थी ।सूचना पर नागपुर के लिए गाड़ी संख्या :-12843 पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में गुप्त दस्ता निगरानी व उक्त अभियान के तहत तैनात थे ।इसी दौरान आरपीएफ के गुप्त दस्ते को अहमदाबाद एक्सप्रेस के कोच -2 के सीट नं. 05 पर 02 व्यक्ति के पास दो ट्रॉली बैग, 02 पिट्टू बैग एवम 01 थैला दिखा जिसकी जाँच कर तलाशी ली गई ।

तलाशी के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा मिला ।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उक्त नशे के सामान को पलासा से नंदुरा ले कर जा रहे थे ।इसकी सुचना मण्डल सुरक्षा आयुक्त नागपुर को देकर प्रभारी निरीक्षक भंडारा, सीआईबी गोंदिया एवम मण्डल सीजर टीम का सहयोग लेकर अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर के उप नि. अमित प्रकाश पवार द्वारा एन.डी. पी.एस. नियमानुसार जप्ती कार्यवाही नायब तहसीलदार मोहाड़ी के समक्ष जप्ती कार्यवाही की गई, इस कार्यवाही में उक्त दोनों व्यक्तियों से कुल-46.350 किलो ग्राम गांजा जिसकी अंदाजन किंमत-927000/-आकि गई हैं। उक्त कार्यवाही उपरांत जप्त सुधा सम्पति एवम आरोपी सहित अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द कर दिया गया हैं ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More