Explore

Search

February 14, 2025 2:40 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

कमरे में बंद कर युवती के कपड़े उतारने का प्रयास, चाकू दिखाकर बचाई जान

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती को कमरे में बंद कर तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म के प्रयास किया। युवती ने चाकू दिखाकर युवकों को धमकाया। किसी तरह बचकर निकली युवती ने मामले की जानकारी अपनी मां को देकर सरकंडा थाने में शिकायत की है। युवती की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर सरकंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती कपड़े की दुकान में काम करती है। उसकी कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत पोड़ी में रहने वाले अमित नामदेव से दोस्ती है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह दो जनवरी की रात बंगालीपारा स्थित अमित के किराए के मकान में सामान छोड़ने के लिए गई थी। रात करीब 10 बजे अमित घर पर आया। तभी सामने के रूम में रहने वाले मेघराज देवांगन, गजेंद्र, गुड्डा जायसवाल और एक अन्य व्यक्ति ने अमित से झगड़ा करना शुरू किया। रात करीब 11 बजे मेघराज, गजेंद्र और गुड्डा ने मिलकर अमित की पिटाई कर दी। इससे अमित लहूलुहान होकर अपने रूम पर आया। दोस्त को घायल देखकर युवती तीनों से मारपीट के संबंध में पूछताछ करने चली गई। उसे अकेले देखकर तीनों ने रूम में खींचकर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद दो लोगों ने युवती को दीवार से चिपकाकर पकड़ा और एक युवक उसके कपड़े उतारने का प्रयास करने लगा। इधर उसकी आवाज सुनकर अमित अपने रूम से बाहर आया। उसने गजेंद्र के रूम का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। इधर किसी तरह युवकों की पकड़ से छूटी युवती ने पास रखे चाकू को उठा लिया। उसने खुद को घायल करने की धमकी दी। इससे डरकर युवकों ने दरवाजा खोल दिया। अमित किसी तरह युवती को बचाकर उसके घर पहुंचाया। युवती ने पूरे मामले की जानकारी अपनी मां को देकर घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts