Explore

Search

July 1, 2025 3:21 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

नगर निगम चुनाव के पर्यवेक्षक आज कांग्रेस भवन में , इच्छुक अभ्यर्थियों से वन टू वन कर के चर्चा की ,कहा पार्षद के साथ महापौर भी चुने

बिलासपुर ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल, पर्यवेक्षक पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन सह पर्यवेक्षक संजीत बनर्जी ने सबसे पहले कांग्रेसजनों की बैठक ली
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कहा कि बिलासपुर कांग्रेसजनों में जो जज्बा है वह प्रतिकूल परिस्थिति में भी चुनाव जीतने की आमादा रखते है , पूर्व में बिलासपुर से कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए भाजपा को शिकस्त दी है ।और कांग्रेस से महापौर बना , इस बार भी बिलासपुर से महापौर और पार्षद कांग्रेस के जीतेंगे, स्थानीय चुनाव विधानसभा और लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट होता है ,आज हम अच्छा करेंगे तो आगे की चुनाव जीतेंगे ,इसलिए इस चुनाव को कांग्रेस गम्भीरता से लड़ेगी, इसके लिए कार्यकर्त्ताओ को तैयार रहना है ।
पर्यवेक्षक पूर्व विधायक मोती लाल देवांगन ने कहा कि कांग्रेस एक प्रजातांत्रिक पार्टी है और प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने अधिकार और विचार का मौका देती है, पर टिकट किसी एक को ही मिलती है ,क्योकि टिकट वितरण के कई मापदण्ड होते है ,इसका मतलब ये नही कि उसमें काबलियत नही है ,वह योग्य है पर परिस्थिति ने निर्णय को प्रतिकूल बना है ,इसलिए जिसे भी पार्टी से टिकट मिलती है उसे बाकी चुनाव जीतने में मदद करे , क्योकि हम सब पार्टी से बंधे है ,और कांग्रेस ही हमारी पहचान है ,
सह पर्यवेक्षक संजीत बनर्जी ने कहा कि इस बार महापौर और पार्षद के चुनाव अलग अलग हो रहा है ,इसलिए हम को अपने लिए वोट मांगने के साथ महापौर के लिए वोट मांगना है अक्सर देखा जाता है कि पार्षद अपने लिए वोट तो मांगता है पर महापौर के लिए जोर नही देता ,इस बात को ध्यान रखना पड़ेगा कि महापौर और पार्षद दोनों के लिये वोट मांगे ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि पार्टी उस पर ही विश्वास करती है जिसके जितने की संभावनाएं अधिक लगती है ।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4


ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि भाजपा फेयर चुनाव नही चाहती क्योकि अधिकांश ईवीएम मशीन में क्लॉक एरर और टाइम एरर दिखाया जा रहा है ,जबकि पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी ने अपनी आपत्ति दर्ज की थी इस पर कोई कार्यवाही नही की गई ,अब निर्वाचन बोल रहा है कि पंचनामा कराया जाएगा एरर वाली मशीनों में ,जब चुनाव आयोग के पास नई मशीन खरीदने के लिए पैसे नही है तो फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराने में क्या परेशानी है ?

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde


बैठक के बाद जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक ने पहले महापौर अभ्यर्थियों से वन टू वन किया जिस्मानी मुख्य रूप से पूर्व महापौर रामशरण यादव, प्रमोद नायक, विनोद साहू, त्रिलोक श्रीवास ,सीमा सोनी, नीलेश यादव,अमित यादव, लक्ष्मी यादव, आदि ने अपना पक्ष रखा ,पश्चात पार्षदों के लिए वन टू वन किया गया ,
बैठक में जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल, पर्यवेक्षक पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, संजीत बनर्जी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व महापौर रामशरण यादव, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, शैलेष पांडेय,राजेन्द्र शुक्ला,भुवनेश्वर यादव, रविन्द्र सिंह ,प्रमोद नायक,,शेख नजीरुद्दीन, अभय नारायण राय, ऋषि पांडेय, शिवा मिश्रा,त्रिलोक श्रीवास, जगदीश कौशिक, समीर अहमद, स्वप्निल शुक्ला,देवेंद्र सिंह,पंकज सिंह, शिबली मिराज ,नरेंद्र बोलर,महेश दुबे,नीलेश यादव, जावेद मेमन,अरविंद शुक्ल, विनोद साहू, मोती ठारवानी, लक्ष्मी नाथ साहू, झगरराम सूर्यवंशी,सुभाष ठाकुर,गौरव एरी,शिल्पी तिवारी, सन्ध्या तिवारी,पिंकी बतरा,सीमा घृटेश, सीमा पांडेय,शहज़ादी कुरैशी,प्रियंका यादव,सीमा सोनी सहित 70 वार्डो के कांग्रेसजन, महिला कांग्रेस,सेवादल,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई एवं अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS