बिलासपुर., न्यायधानी के शिव टॉकीज में विश्व प्रसिद्ध सितारा जादूगर बादशाह के पारिवारिक शो खूब तारीफ बटोर रहे.शो में नयापन लोगों को खूब मोहित कर रहा है
पिछले दो सप्ताह से शहर में एक आधुनिकता और प्राचीनता के मिश्रित जादू शो प्रस्तुत कर अपार जन समूह को आनंदित कर रहे जादूगर बादशाह अब कुछ ही दिन और यहां शो करेंगे,ये मौके आपके पास है कि शो जल्द देख कर आए।
अमेरिका इंग्लैंड में उनके शो देखना लाखों का खर्चा समय का विषय होगा, अपने शहर में में तो आसानी से शो देख सकते है. शिव टॉकीज को सब लोग जानते है, जादूगर बादशाह ने रविवार को तीन शो करने का फैसला लिया है यह शो रविवार को एक बजे चार बजे और सात बजे रहेगा ।