बिलासपुर …प्रतिभा सम्मान आयोजन के मुख्य अभ्यागत अतिथि साहित्यकार राजश्व अधिकारी एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवधर महंत ने कहा कि सफल प्रतिभाशाली संतानों से परिवार और समाज गौरवान्वित होता है । उन्होंने अपने सम्बोधन में युवा प्रतिभाओं को सन्देश दिया कि प्रातः काल 3 बजे से 7 बजे का समय अध्ययन के लिए विशेष होता है इसमें जो भी पढ़ा जाए वह याद हो जाता है रहिमन की पंक्ति को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि “प्रात समय के वायु को
सेवत करत सुजान
ताते मुख छवि बढ़त है
बुद्धि होत बलवान ।
कार्यक्रम को समाज के संरक्षक एवं समन्वयक सत्यप्रकाश मानिकपुरी सत्यप्रकाश तुलादास ने भी संबोधित किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ फूलदास महंत ने कहा जिस प्रकार अपने लहलहाते फसल को देख किसान खुशियों से झूम उठता है,सुंदर बागवानी में रंग बिरंगे फूलों को देख माली को खुशी होती है,घने,बीहड़ जंगल में मोर का नृत्य और कोयल के कूकने मात्र से जंगल में मंगल की भावना उत्पन्न हो जाती है वैसे ही “प्रतिभा”है जिसे आज हम इस कार्यक्रम में देख प्रफुल्लित,उत्साहित और उमंग से ओत प्रोत हो जा रहे हैं,”उमंग”शब्द ही जब बड़ा रूप लेता है तब वह उत्साह के रूप में समाज में आता है जिससे घर परिवार समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है, रामचरित मानस की यह पंक्ति को रेखांकित करना चाहता हूं,जब गुरु वशिष्ठ , विश्वामित्र का अयोध्या में आगमन होता है उस समय उमंग और उत्साह से पूरा समाज भर जाता है..”अति उमंग उपजी अनुराग,चरण सरोज पखारन लागा”।सदगुरु कबीर साहब ने कहा कि कर्म करने से ही सफलता मिलती है,”जिन खोजा तिन पाईयां गहरे पानी पैठी”।
समाज के युवा वर्ग ने इस कार्यक्रम का आयोजन श्री लोकनाथ केवड़ा जी के सान्निध्य में आयोजित किया वे सब बधाई के पात्र हैं, आयोजन में प्रतिभावान छात्र/छात्राओं होनहार युवक युवतियों के साथ उनके माता पिता बड़े बुजुर्गों की उपस्थिति के लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद करते प्रणाम करता हूं। कार्यक्रम के आयोजन में श्री लोकनाथ केवड़ा , श्री संतोष दास, श्री गुरु दास, श्री प्रीतम दास, श्री टंकेश्वर मानिकपुरी ,श्रीमती अनिता मानिकपुरी एवं कार्यक्रम संचालन श्री सुरेन्द्र मानिकपुरी ने किया।मोतीदास रायपुर एवं मोदीदास कसडोल और विजयदास बुंदेली का विशेष योगदान रहा नवनियुक्त कल्पना महंत इंस्पेक्टर एवं टालसी पिता विजयदास को चार्टर्ड अकाउंटेट बनने पर सम्मानित किया गया ।