Explore

Search

October 24, 2025 2:21 pm

*वंदे मातरम् मित्र मंडल का विस्तार पूरे अंचल में होना चाहिए- धरमजीत सिंह,168 वीं बैठक में नुक्कड़ नाटक का मंचन*

बिलासपुर। तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा है कि समाज की जागरूकता के लिए वंदे मातरम् मित्र मंडल का कार्य सराहनीय है। इस संस्था का विस्तार पूरे आंचल में होना चाहिए। वे सकरी स्थित वन चेतना केंद्र में वंदे मातरम मित्र मंडल की 168 वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे ।इस अवसर पर काठाकोनी की बच्चियों ने नारी शक्ति और जागरूकता से संबंधित प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया । जिसकी सराहना सभी ने की।
पिछले 168 हफ्ते से वंदे मातरम मित्र मंडल की बैठक हर सप्ताह होती है । जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ होता है और पिछली गतिविधियों की समीक्षा के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की जाती है। सकरी स्थित वन चेतना केंद्र में आयोजित 168 वीं बैठक में भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए वंदे मातरम मित्र मंडल ने अब तक जो भूमिका निभाई है, वह सराहनीय है। जन जागरण के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इससे जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे इस संस्था को हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हैं।

इस अवसर पर वंदे मातरम् मित्र मंडल के संयोजक महेंद्र जैन ने बताया कि हिंदू समाज की मातृ शक्ति की सुरक्षा और उन्हें सहयोग करने के लिए किस तरह के कार्य किया जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि वंदे मातरम मित्र मंडल के साथी प्रत्येक सप्ताह बैठक में शामिल होते हैं। यह क्रम बिना रुके लगातार चल रहा है। उन्होंने इसके लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
मंच पर राजेश तिवारी, सौरभ दुबे और रामकुमार वस्त्रकर भी उपस्थित थे। बैठक को मनहरण वर्मा,अशोक यादव व धनंजय गोस्वामी ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रफुल्ल मिश्रा कर रहे थे। इस अवसर पर रश्मि अग्रवाल के निर्देशन में काठा कोनी की बच्चियों ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। वर्तमान परिस्थितियों में महिला सुरक्षा की दृष्टि से मातृ शक्ति के जागरण पर केंद्रित इस नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण अत्यंत प्रभावशाली और मर्मस्पर्शी था। जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक में शामिल सभी बच्चियों को वंदे मातरम् मित्र मंडल की ओर से उपहार भेंट किया गया।
कार्यक्रम में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह को पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेई और पत्रकार रूद्र अवस्थी ने डॉ. पालेश्वर शर्मा स्मृति ग्रंथ एवं महामाया दिव्य ज्योति धाम रतनपुर की प्रति भेंट की ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS