बिलासपुर ।दशहरा मिलन समारोह का आयोजन बिलासपुर के रवींद्र भवन में किया गया ।आयोजित समारोह में कोलकाता से आए कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति एवं कविता पाठ से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया ।

प्रस्तुति देने वालो में कोलकाता के संजीव जयंती सोरेन कविता भट्टाचार्य असीम चकरवर्ती अंजन राय शामिल थे ।इनके साथ संगत में तबले पर दिलीप भट्टाचार्य रहे जिन्होंने तबले की थाप से सभी का मन मोह लिया ।इस अवसर पर सुब कान्तिकर सुमिता दास गुप्ता चंपा मजूमदार उदिता चक्रवर्ती कुमार राय चौधरी सहित अन्य श्रोता गण मैजूद थे ।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief