Explore

Search

July 9, 2025 12:14 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे रतनपुर महामाया मंदिर,दर्शन और पूजा अर्चना की

 

विलासपुर।  प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आज बिलासपुर प्रवास पर रहे रतनपुर पहुंचकर मां महामाया के दर्शन किया फिर अरपा भैसा झार रेस्ट हाउस में कोटा बेलगहना रतनपुर के बूथ जोन सेक्टर एवं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी से ब्लॉक अध्यक्षों की उपस्थिति में मुलाकात की और साथ में भोजन किया लंबे समय के पश्चात कोटा विधानसभा कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित थे और सब ने राजनीतिक और पंचायत निगम चुनाव को लेकर चर्चा की ।

इस अवसर पर पूरे दौरे में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया भाटापारा विधायक इंद्रदेव सहाय प्रदीप शर्मा जी पूर्व विधायक रश्मि सिंह ठाकुर शैलेश पांडे सियाराम कौशिक महापौर रामशरण यादवआशीष सिंह ठाकुर अभय नारायण राय राजेंद्र शुक्ला प्रमोद नायक महेश दुबे समीर अहमद तैयब हुसैन आशुतोष शर्मा शिवबालक कौशिक राजेंद्र साहू डब्बू सभापति जितेंद्र पांडे सभापति शेख नाजुद्दीन आदित्य दीक्षित आनंद जायसवाल सुभाष अग्रवाल शीतल जायसवाल शिवदत्त पांडे आसीन अंसारी राजू यादव जावेद मेमन अरविंद शुक्ला नरेंद्र बोल ऋषि पांडे श्रीमती सीमा पांडे अरुण त्रिवेदी उपस्थित थे पेंड्रा डीहबाईपास पर राजेंद्र शुक्ला प्रमोद नायक ने साथियों के साथ स्वागत किया सेंदरी ग्राम पहुंचने पर राजेंद्र साहू डब्बू ने साथियों के साथ स्वागत किया महामाया चौक पहुंचने पर शीतल जायसवाल पुष्पकंत कश्यप रवि रावत राजा रावत रियाज खोखरआदि ने साथियों के साथ स्वागत किया अरपा भैंस झार रेस्ट हाउस में सभी कार्यकर्ताओं ने एक-एक करके मुलाकात की और साथ में भोजन किया । बिलासपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकार साथियों से भेंट मुलाकात की चर्चा की और भिलाई रवाना हो गए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS