Explore

Search

January 23, 2025 3:20 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*उप मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ,लाइब्रेरी की किताबों को ऑनलाइन पढ़ सकेंगे पाठक*

बिलासपुर, 2 अक्टूबर 2024/उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सेंट्रल लाइब्रेरी के फेस 2 स्मार्ट इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी एवं कैंटीन सुविधा का लोकार्पण किया। डिजिटल लाइब्रेरी 2.0 में पाठकों को पुस्तकालय में उपलब्ध सभी किताबों का डिजिटल संस्करण मिलेगा, साथ ही पोर्टल के जरिए किताब जारी करने और वापस करने की भी सुविधा मिलेगी। पंडित शिवदुलारे मिश्र केंद्रीय पुस्तकालय में डिजिटल लाइब्रेरी 2.0 का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने किया। इस अवसर पर बिल्हा विधायक श्री धरमजीत कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, एसपी श्री रजनेश सिंह एवं निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार मौजूद रहे।
डिजिटल लाइब्रेरी 2.0 डिजिटल लाइब्रेरी वेब पोर्टल पुस्तकालय में उपलब्ध सभी भौतिक पुस्तकों का विवरण है, इस पोर्टल से छात्र पुस्तक जारी करने और वापसी की प्रक्रिया (स्वयं) कर सकते हैं। इसके साथ ही नये पंजीयन एवं पुराने पंजीयन का नवीनीकरण भी किया गया है। लाइब्रेरी वेब पोर्टल में शिक्षा से संबंधित विभिन्न आवश्यक लिंक भी एकीकृत किए गए हैं जिनके माध्यम से छात्र विषय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे अलग-अलग राज्य और केंद्र स्तर पर जॉब वैकेंसी फॉर्म भी भरा जा सकता है।
इस पोर्टल के जरिए सभी आयु वर्ग के बच्चे अपनी आवश्यक सामग्री ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। कॉमिक्स, पत्रिकाएँ, समाचार पत्र और जनरल भी इस माध्यम से पढ़े जा सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग, एसएससी, यूपीएससी से संबंधित विषयों पर किताबें भी पढ़ी जा सकती हैं। इसमें छात्रों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने की भी सलाह दी जाती है, जिससे पुस्तकालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों का लाइव इन/आउट विवरण भी उपलब्ध हो। डिजिटल लाइब्रेरी माध्यम से ग्रामीण स्कूली व महाविद्यालयों के छात्रों को भी ऑनलाइन शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध की जा सकेंगी। इस अवसर पर प्रतियोगी परीक्षा के छात्र, निगम के अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में पाठक मौजूद रहे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More