Explore

Search

July 1, 2025 9:04 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

डेढ़ दशक पूर्व आज ही के दिन छ्ग के भाषाविद ,वरिष्ठ साहित्यकार डा पालेश्वर प्रसाद शर्मा को भारत सरकार द्वारा वयो श्रेष्ठ सम्मान से नवाज़ा गया था ,छ्ग को दिया गया यह पहला सम्मान था *

बिलासपुर । वैसे तो एक अक्टूबर को  अंतराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर   हर साल  शासकीय स्तर  पर  समारोह आयोजित कर वरिष्ठ जनों का शाल  श्री फल भेंट कर  सम्मान किया जाता है लेकिन बहुतों को यह ज्ञात नही होगा कि  भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय   द्वारा 15 साल पहले  एक अक्टूबर 2009 को छत्तीसगढ़  के भाषाविद और वरिष्ठ साहित्यकार डा पालेश्वर प्रसाद शर्मा को  रचनात्मक कला के लिए  वयोश्रेष्ठ सम्मान    दिल्ली मे आयोजित समारोह मे देते हुए सम्मानित किया गया था । यह पल् इसलिए भी बेहद सुखद और  अविस्मरणीय  था क्योकि  डा पालेश्वर प्रसाद शर्मा  छत्तीसगढ़ के एक मात्र  ऐसे वरिष्ठ थे जिन्हे सम्मान देने ससम्मान दिल्ली बुलाया गया था ।इसके पहले छत्तीसगढ़ के किसी भी वरिष्ठ का सम्मान केंद्र सरकार के द्वारा नही किया गया था । डा पालेश्वर प्रसाद शर्मा का सम्मान विलासपुर और छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय था ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS